शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

पक्षियों को दाना डालना दिल्ली की परम्परा बन चूका है....

डेस्क | पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली के कोने-कोने में कई ऐसे स्थान बने हैं, जहां पर लोग आकर पक्षियों को दाना डालते हैं और लगभग सभी हॉटस्पॉट तक मेट्रो द्वारा पहुंचा जा सकता है | लेकिन इन्हीं सब में से एक ऐसा हॉटस्पॉट है, जहां पर पूरे दिन ही आप लोगों को पक्षियों को दाना डालते हुए देख सकते हैं | खासकर यहां पर कबूतरों को लोग दाना डालने आते हैं | यह जगह दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद है, जहां फतेहपुरी मस्जिद की तरफ जाते वक्त आप टाउन हॉल के गेट के बाहर से अंदर की ओर दाने फेंकते हुए और पक्षियों को दाना खिलाते हुए लोगों को देख सकते हैं | 

यहां पर कबूतरों को दाना डालने के लगभग 100 साल से ज्यादा समय से लोग यहां पर आकर कबूतरों को दाना डाल रहे हैं | इसी टाउन हॉल के बाहर लो दाना भी बेचते हैं | जिनसे दाना लेकर लोग यहां पर कबूतरों को डालते हैं | उन्होंने बताया कि करीबन तीन पीढ़ियों से उनका परिवार यहां पर आकर दाना बेच रहा है | जिसकी कीमत उन्होंने 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की रखी गई है | 

 उनके कई काम इसी वजह से बन भी जाते हैं और इस बात पर उनकी श्रद्धा भी है | वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि वह यहां पर 1999 से कबूतरों को दाना डाल रहे हैं |  सिर्फ इतना ही नहीं, कई विदेशी पर्यटक जो पुरानी दिल्ली चांदनी चौक घूमने आते हैं, वह इस जगह पर आकर तस्वीर खींचाते हैं और कबूतरों को दाना भी डालते हैं | 

इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा | गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आप चांदनी चौक के टाउन हॉल के पास आ सकते हैं | जहां पर आपको लोग कबूतरों को दाना डालते हुए दिख जाएंगे | लोग यहां पर आपको सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक दाना डालते हुए मिल जाएंगे |