10 मई व 12 मई को गंगोत्री धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए
डेस्क | गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे | इस अवसर पर गंगा सहस्रनाम का पाठ भी किया जाएगा | श्रीपांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि, 10 मई को बैसाख माह के रोहिणी नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला में गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 12:25 बजे खोले जाएंगे |
उत्तराखंड में चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ है | हर साल देश और दुनिया से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन करने के लिए आते हैं | इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होगी | आप भी चारधाम यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां चारधाम के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं, साथ ही यह भी बता रहे हैं कि यात्रा से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और कब कपाट खुल रहे हैं |

चारधाम यात्रा के लिए इस बार पंजीकरण 15 अप्रैल से होगा | श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए कर सकते हैं | 10 मई को अक्षय तृतीया है और इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को ही खुलेंगे | अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अपराह्न 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे | यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय अभी तय नहीं हुआ है | तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट 13 अप्रैल बैशाखी के दिन खुलेंगे |