शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Shukra Asta 2024 : शुक्र अस्त के साथ ही 81 दिनों के लिए मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक

डेस्क। शुक्र देव 28 अप्रैल को सुबह 7.27 बजे मेष राशि में अस्त होंगे। शुक्र देव के प्रभाव से ही जीवन में खुशियां और आनंद प्राप्त होता है। वैशाख कृष्ण चतुर्दशी 7 मई से ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी 31 मई को गुरु का तारा अस्त रहेगा। इससे मांगलिक कार्यों पर करीब ढाई माह रोक रहेगी।

ज्योतिष के अनुसार गुरु और शुक्र अस्त में मांगलिक कार्य पूर्णतया वर्जित माने गये हैं। इसलिए पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं है। लेकिन अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त विवाह के लिए माना जाता है, जो 10 मई को है। ऐसे में इस दिन बहुत अधिक विवाह हो रहे है। 9 जुलाई से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. जो, 15 जुलाई तक जारी रहेंगे। कहा जाता है कि भगवान विष्णु चातुर्मास के लिए शयन मुद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इन चार महीनों में विवाह आदि नहीं किए जाते। 12 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी से विवाह मुहूर्त फिर से शुरू होंगे और लगातार 14 दिसंबर तक चलेंगे।

 

ये है विवाह के शुभ मुहूर्त

           जुलाई- 9, 11, 12, 13, 14, 15

           नवंबर- 12,17 18,23, 25, 27, 28

           दिसंबर- 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 14