शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीएटी, पीपीटी, प्री बीएबीएड और प्री बीएससी बीएड के एडमिट कार्ड जारी किये

रायपुर | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीएटी, पीपीटी, प्री बीएबीएड और प्री बीएससी बीएड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है | प्रवेश परीक्षाएं 9 जून को आयोजित होनी है | सुबह की पाली में पीएटी और पीवीपीटी तथा दूसरी पाली में प्रीबीए बीएड और बीएससी बीएड के परीक्षाएं होंगी | 

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट से प्राप्त या डाउनलोड किया जा सकता हैं | छात्र-छात्राओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए लिंक भी भेजा जाएगा | परीक्षा में बैठने वालों छात्र-छात्राओं को कोई भी आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा | 

परीक्षा हाल में फोटोयुक्त आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य है | इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी व्यापमं की आधिकारी वेब साइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जा कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |