हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने निकाली बंपर वैंकेसी... मिलेगा 2 लाख से ज्यादा मंथली सैलरी... ऐसे करें आवेदन
डेस्क। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी HPCL ने मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर- सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। HPCL में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आवेदन करें।
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि एचपीसीएल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 247 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने के बारे में सोच रहे हैं, तो 30 जून तक या उससे पहले एप्लाई कर सकते हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये के साथ जीएसटी@18% यानी 180 रुपये का भुगतान कररना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।