मनोरंजन

Pushpa 2 को फिल्म मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, मेकर्स ने लिखा ‘The search ends soon’

फीचर डेस्क। दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने लोगों के दिलों में अपनी अच्छी जगह बनाई थी। दर्शकों को अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का बेसब्री से इंतजार है।  इस बीच अब ‘पुष्पा द रुल’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी चर्चा में है। दर्शकों के बीच इस फिल्म का काफी क्रेज बना हुआ है। फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

 
 
सोशल मीडिया में शेयर इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिल रही है। 20 सेकंड के इस वीडियो में पुष्पा को तिरुपति जेल से फरार दिखाया गया है। अब वह कहां है, इसका पता 7 अप्रैल को शाम 4 बजे पता चलेगा। टीजर के साथ लिखा है, ‘The search ends soon’.

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा द रुल’ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो के बाद फैंस के बीच पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।