देश-विदेश

BIG NEWS : राहुल ने पुलिस से कहा... वे उपलब्ध कराएंगे जानकारी, विरोध में उतरी कांग्रेस... नेताओं ने सरकार पर लगाए आरोप

दिल्ली। श्रीनगर में दिए अपने बयान को लेकर राहुल गांधी ने उनके घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस को दो घंटे के इंतजार के बाद मिले। स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा से हुई मुलाकात में राहुल गांधी ने उस नोटिस को स्वीकार कर लिया है, जिसे दिल्ली पुलिस ने भेजा था। वहीं स्पेशल सीपी ने बताया कि कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संंबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा कि वो जानकारी देंगे।स्पेशल CP हुड्डा ने कहा- हमारा नोटिस राहुल गांधी के ऑफिस ने स्वीकार कर लिया है। जरूरत पड़ी तो आगे भी उनसे पूछताछ की जाएगी।

इधर राहुल गांधी के सरकारी निवास पर पुलिस के पहुंचने की बात को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरु कर दिया है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ राहुल गांधी के निवास की तरफ निकल पड़ी, तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाली। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस तरह की हरकत कर रही है, ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जा सके।
इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है। इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है।
 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान देने के मामले में बेल पर चल रहे पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रोका, फिर जाने दिया। खेड़ा ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है। सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे? 

----------