मिचेल स्टॉर्क की तूफान में... 117 रनों के स्कोर पर... उखड़ गई टीम इंडिया... खाता भी नहीं खोल पाए 4 बल्लेबाज
2023-03-19 03:52 PM
235
विशाखापटनम्। भारत—ऑस्ट्रेलिया ODI के दूसरे मुकाबले में भारतीय शेर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की तूफानी गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। मिचेल ने पहले ओवर से ही टीम इंडिया पर अपनी पकड़ बना ली, जिसे लगातार बरकरार रखा और महज 26 ओवर में पूरी टीम को पेवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। मिचेल ने इस मैच में भारत के 5 विकेट झटक लिए, जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूयकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। मोहम्मद सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। कंगारुओं की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। शॉन एबॉट को तीन और नाथन एलिस को दो विकेट मिले।