बमोरी। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं और इससे पहले चुनावी पार्टियों के बीच तकरार जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर हमला बोल दिया है। दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि-'अगर तू न सुधरा तो कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं।'
पूरा मामला बमोरी में मंच से कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के दौरान का है। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अधिकारी और कर्मचारियों को खुले तौर पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को पकड़ोगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह हुकूमत जनता की है, न कि दलालों और लुटेरों की। दिग्विजय सिंह ने चेताया कि मैं एक बार फिर अधिकारी और कर्मचारियों से कह रहा हूं कि देश में सरकार संविधान, नियम और कानून से चलती है और जो इनका पालन नहीं करेगा, हम उसको देख लेंगे। छोटी से बड़ी अदालत और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। बता दें कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी से बीजेपी विधायक हैं।
मंत्री ने दिग्गी पर किया पलटवार
दिग्विजय सिंह की धमकी भरे बयान पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी पलटवार किया है। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पता नहीं दिग्विजय सिंह ने मुझे किस बात के लिए धमकी दी है, जबकि वे और बमोरी की जनता अच्छी तरह जानती है कि मैं अच्छा करना जानता हूं, किसी का बुरा नहीं करता। अगर बदले की भावना से कार्रवाई करता, तो आधे से ज्यादा कांग्रेस बमोरी से खाली हो चुकी होती। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं जीवन में सिर्फ ईश्वर के अलावा अपने नेता से डरा हूं और किसी से नहीं।