देश-विदेश

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बदहाल किसान... मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता... की तीन बड़ी घोषणाएं

भोपाल। बीते सप्ताहभर के दौरान देशभर में मौसम ने करवट बदला, जिसका असर तापमान के साथ खेत और खलिहानों में देखने को मिल रहा है। बेमौसम बारिश की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है, तो वहीं खेतों में लगी खड़ी फसलों की तबाही का मंजर भी सामने आया है। फसलों को जब सूरज की रौशनी की जरुरत थी, तब हुई बारिश और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया है। 

देश के ज्यादातर प्रदेशों में फसल से अच्छी कमाई की आस लगाए किसानों के मंसूबे पर बुरी तरह से पानी फिर गया है। अधिकांश किसान ऐसे हैं, जो कर्ज लेकर फसल उगाते हैं, उसे बेचकर अपना घर परिवार चलाते हैं और कर्ज चुकाते हैं, लेकिन इस बेमौसम बारिश ने उनके सारे अरमानों का गला घोंट दिया है। अब देशभर के किसानों को अपने कर्ज की चिंता सताने लगी है। 
 
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रदेश के किसानों की चिंता का ख्याल किया है और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तीन बड़ी घोषणाएं कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 

  • जिन किसान भाइयों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है, उनकी कर्ज वसूली स्थगित की जाएगी। 

  • कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी और अगली फसल के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर उन्हें कर्ज दिलाया जाएगा।

  • प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराएंगे।
----------