देश-विदेश

चार साल की मासूम सहित तीन बच्चों की हत्या... फिर पिता ने भी कर ली खुदकुशी... सामने आई चौंकाने वाली वजह

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक पिता ने अपने तीन मासूमों को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। मंगलवार सुबह जब लोगों को इस बात की भनक लगी, तो पुलिस को सूचना दी गई। चारों के शव घर पर फंदे से लटकते मिले। घटना कोटड़ा इलाके की है। 

चार साल की थी छोटी बेटी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के भीतर जब देखा, तो तस्वीर दिल दहलाने वाली थी। पिता रायसा के साथ बड़े बेटे वाजपई, बेटी टिपुरी और सबसे छोटी बेटी किंजल फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस के मुताबिक किंजल की उम्र महज चार साल थी। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने तीन बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बच्चों के साथ ही रह रहा था।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला मानसिक तनाव का माना जा रहा है। जानकारी में आया है कि कुछ साल पहले मृतक की पत्नी की मौत के बाद से परिवार सदमे में था। आर्थिक स्थिति खराब होने की भी बात सामने आई है। क्योंकि किराना की दुकान चलाकर वह परिवार का गुजारा कर रहा था। स्पष्ट कारण पता नहीं लगे हैं। मामले की जांच जारी है। एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है। 

----------