विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज... वक्त से पहले सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
2023-03-21 05:23 PM
155
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक संचालित होना था, लेकिन आज ही अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी गई है। सत्रावसान से पहले आज सदन में बजट भी पारित हो गया है। हालांकि विपक्ष ने इसे सत्तापक्ष की योजना का हिस्सा बताया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम चरण जारी था। मंगलवार को विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया, जिस पर चर्चा की मांग की गई। लंच ब्रेक से पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 मार्च की तारीख दी।
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा स्पीकर से सहमत नहीं दिखे। कहा- अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास नहीं आ सकता। मैं बीजेपी की ओर से प्रस्ताव कर रहा हूं कि इस अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकृत किया जाए।
पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी कहा कि संकल्प नियमों के विपरीत हो, तो उस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती। पहले दिन और अंतिम दिन चर्चा नहीं हो सकती। ऐसे में स्पीकर ने बीजेपी के प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से हां/न कराई। बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। बजट भी पारित हुआ। कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। इससे पहले महू की घटना को लेकर कांग्रेस ने वॉकआउट किया।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि सदन में संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने झूठ बोला। हमने संकल्प दिया था। कुल मिलाकर इनको हाउस नहीं चलाना है। कोई न कोई बाहना चाहिए।