देश-विदेश

Watch Video : राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा... सूरत जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला... 'मोदी' सरनेम पर टिप्पणी का मामला

सूरत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर गुरुवार को सूरत जिला न्यायालय में उनकी पेशी थी। सूरत जिला न्यायालय ने दर्ज मामले को लेकर राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि इसके तत्काल बाद ही राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई है। 

बता दें कि राहुल गांधी ने 'मोदी' सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। जिसे लेकर अपने नाम के साथ 'मोदी' सरनेम लिखने वालों ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था और मानहानि का दावा पेश किया है। राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया गया था।
 
इस मामले को लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। 
----------