टीबी से मुक्त हुआ कर्नाटक और कश्मीर... 2025 तक संपूर्ण भारत को मुक्त करने का लक्ष्य... पीएम मोदी ने दिए संकेत
'स्वास्थ्य भारत - समृद्ध भारत' के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री @narendramodi ने वाराणसी में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र व उच्च रोकथाम प्रयोगशाला और महानगरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी इकाई (MSU) की आधारशिला रखी @MoHFW_INDIA @PibLucknow #WorldTuberculosisDay pic.twitter.com/rpWm9i6C2U
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 24, 2023
हम टीबी की रोकथाम के लिए 6 महीने के कोर्स की जगह सिर्फ 3 महीने का इलाज शुरू कर रहे हैं
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 24, 2023
पहले मरीज को 6 महीने तक हर रोज दवाई लेनी होती थी, अब इस व्यवस्था में मरीज को हफ्ते में एक बार दवा लेनी होगी
इससे मरीज की सहूलियत भी बढ़ेगी और दवाओं में भी आसानी होगी
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/mAgoYikjXt
'पूरी दुनिया एक परिवार है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी 'पूरी दुनिया एक परिवार है' की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टि और एकीकृत समाधान दे रहा है। इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य।