देश-विदेश

BIG ALERT : देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले... इस बीच एम्स के निदेशक रहे डॉ. गुलेरिया की बड़ी नसीहत... पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा शुरु हो गया है। बीते 24 घंटों के भीतर देशभर में 1249 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी 7927 हो गई है। इस बीच गुजरात और कर्नाटक में 1—1 मौतें भी हुई हैं। देश में दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत तो साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 

तकरीबन सात महीनों के बाद भारत में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारना शुरु कर दिया है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले ही उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दिशानिर्देश दिए हैं, जिसके बाद सभी राज्यों को एडवायजरी भी जारी कर दी गई है। 
 

इस बीच दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नसीहत देते हुए कहा है कि मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें। साथ ही डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन की  डोज को पूरा नहीं किया है, वे वैक्सीन जरुर लगवा लें।  

----------