BIG ALERT : देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले... इस बीच एम्स के निदेशक रहे डॉ. गुलेरिया की बड़ी नसीहत... पढ़िए पूरी खबर
मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें: AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया pic.twitter.com/lOtSLnZ5t3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
इस बीच दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नसीहत देते हुए कहा है कि मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें। साथ ही डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन की डोज को पूरा नहीं किया है, वे वैक्सीन जरुर लगवा लें।