देश-विदेश

BREAKING NEWS : अधिसूचना जारी होते ही... वायनाड पर चुनाव आयोग का शुरु हुआ मंथन... अप्रैल में उपचुनाव की आ सकती है तारीख

दिल्ली। इधर, राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त होने की अधिसूचना जारी हुई है कि चुनाव आयोग में मंथन शुरु हो गया है। केरल के वायनाड सीट के सांसद के लिए उपचुनाव की तारीख पर चुनाव आयोग अप्रैल में ही तारीख की घोषणा कर सकता है। हालांकि इस संदर्भ में जानकारी चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से आई है, मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सप्ताहभर के भीतर मामले में बड़ा स्टैंड लिए जाने की संभावना बन रही है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होते ही अब केरल में खाली हुई वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंथन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक वायनाड लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव का कार्यक्रम अप्रैल में घोषित हो सकता है। EC ने इसे लेकर मंथन भी शुरू कर दिया है। 

 

बता दें कि सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के साथ ही राहुल गांधी सांसदी से अयोग्य हो गए हैं। राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने की अधिसूचना लोकसभा स्पीकर जारी कर चुके हैं। हालांकि, कोर्ट ने सजा सुनाने के साथ ही राहुल गांधी को राहत की अपील दाखिल करने के लिए एक महीने की मोहलत दी है। फिलहाल राहुल को सत्र न्यायालय में अपील दाखिल करनी है। वहां से राहत ना मिलने पर हाईकोर्ट में और अंत में सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।  

----------