देश-विदेश

BIG NEWS : मुख्यमंत्री की अफसरों से दो टूक... हर दिन दो घंटे पब्लिक की सुनेंगे बात... सरकार भी नहीं करेगी डिस्टर्ब

विधानसभा चुनाव के लिए अभी डेढ़ साल का समय बाकी है, इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अभी से चिंता सताने लगी है। उन्होंने प्रदेश की जनता का पक्ष लेते हुए अफसरों को दो टूक कह दिया है कि अब से हर दिन दो घंटे यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उन्हें आम जनता को देना होगा। इस दौरान सरकार भी किसी भी काम के लिए उन्हें किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं करेगी। 

विदित है कि हरियाणा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023—24 का बजट पेश कर दिया है। इसके तत्काल बाद ही मुख्यमंत्री खट्टर एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक में अधिकारियों की पब्लिक डीलिंग के लिए ड्यूटी लगाई। इस दौरान सरकार की ओर से इन 2 घंटों में कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं आयोजित की जाएगी।

मीटिंग में सीएम ने कहा कि पिछला वित्तीय वर्ष अभी खत्म हो रहा है। अगले वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पास हुआ उसकी योजना और हमारे संकल्पों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। सीएम ने मीटिंग के बाद बताया कि कई सरकार की योजनाएं जैसे परिवार पहचान पत्र (PPP) , मेरी फसल मेरा ब्योरा, स्वामित्व योजना पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग में अगले 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मई महीने में खराब फसल का मुआवजा बांटने का काम हो पूरा हो चुका है। हाल ही में खराब हुए मौसम के दौरान हुए फसलों के नुकसान को लेकर होने वाली स्पेशल गिरदावरी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी। 

----------