देश-विदेश

मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है... राहुल के इस बयान पर चली आंधी... केंद्रीय मंत्री गिरीराज ने किया पलटवार

दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार को इसका राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया है। इधर राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी बॉयो बदलकंर अयोग्य सांसद लिख लिया है। इस बीच राहुल ने मीडिया से संवाद भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे राहुल सावरकर नहीं हैं, राहुल गांधी हैं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। 
 
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासत कहीं ज्यादा गर्मा गई है। भाजपा ने राहुल के इस बयान को टारगेट करना शुरु कर दिया है। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा कि वीर सावरकर की तुलना राहुल कौन कहें, उनके पिता नहीं रहे, उनकी दादी नहीं रहीं, उनके दादा फिरोज गांधी जिन्हें ये भूल गए हैं, इस पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता...सावरकर को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे। 
 
देश में इस वक्त कांग्रेस, राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही है। देश की राजधानी से लेकर राज्यों में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा सहित तमाम नेता प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। 
----------