Agnipath Yojana: पहले बैच का पासिंग आउट परेड 28 मार्च को, नौसेना प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि
2023-03-27 03:29 PM
218
नईदिल्ली। अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च 23 को INS चिल्का में होगी। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार कल आईएनएस चिल्का में निर्धारित अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे।

यह परेड 273 महिलाओं सहित लगभग 2600 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित करेगा। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था। पैन-इंडिया मेरिट-आधारित अग्निपथ भर्ती योजना की भारत सरकार ने पहल की थी।
कौन होंगे अग्निवीर
अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल है (साल 2022 में अधिकतम आयु बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है), वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। चार साल की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से पहले साल युवाओं को 30000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा और आखिरी साल आते-आते यह वेतन 40 हज़ार तक पहुंच जाएगा।