देश-विदेश

BREAKING NEWS : संसद की सदस्यता छिनने के बाद... राहुल गांधी के लिए आया नया फरमान... कहां होगा नया ठिकाना... बड़ा सवाल

दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद अब एक नया फरमान जारी हो गया है। इस फरमान के मुताबिक राहुल गांधी को एक माह के भीतर सरकारी आवास खाली करना होगा। यानी अब 12, तुगलक रोड लेन राहुल गांधी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी का नया रहवास कहां होगा, क्या वे सोनिया गांधी के साथ जाकर रहेंगे, या फिर कोई नया ठिकाना तलाश किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि साल 2004 से राहुल गांधी दिल्ली के 12, तुगलक रोड में निवास करते आ रहे हैं। साल 2004 में राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा में जीत हासिल की थी, तब से तुगलक रोड स्थित 12 नंबर सरकारी बंगला उनके नाम पर दर्ज था।
 
 
बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए राहुल गांधी ने भरी सभा में कहा था कि उनके पास अपना घर नहीं है। जिसे लेकर देशभर में चर्चा छिड़ गई थी। अब राहुल गांधी को सरकारी आवास भी खाली करने का फरमान जारी किया गया है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि कांग्रेस के अग्रणी नेता कहलाने वाले राहुल गांधी का नया ठिकाना क्या होगा। 
----------