पहली खेप में कूनो पहुंची थी साशा... 6 माह बाद ही चल बसी... किडनी इनफेक्शन बताई जा रही है वजह
2023-03-27 07:23 PM
283
प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को बाड़े में रिलीज किया था। 5 साल की साशा भी पहले खेप में नमीबिया से कूनो लाई गई थी। इसके बाद 12 और चीतों की खेप कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। कुल 20 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाया गया, जिसके बाद उन्हें आजाद करने का क्रम शुरु हो गया था, इस बीच खबर आ रही है कि सोमवार को साशा ने दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेएन कंसोटिया ने बताया कि फीमेल चीता सुबह मृत अवस्था में मिली है, लेकिन उसकी मौत कब हुई, यह फिलहाल नहीं बताया जा सकता है। भोपाल से फॉरेस्ट और वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम कूनो पहुंच गई है।
दो माह से किडनी इन्फेक्शन
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े के कंपार्टमेंट नंबर-5 में पिछले साल 28 नवंबर को तीन मादा चीता सवाना, साशा और सियाया को छोड़ा गया था। तीनों मादा चीता एकसाथ ही कंपार्टमेंट में रहकर शिकार भी कर रही थीं। 23 जनवरी को चीता साशा बीमार हो गई थी। जिसके इलाज के लिए भोपाल से वेटनरी डॉक्टरों की टीम कूनो पहुंची थी। डॉक्टरों ने उसकी किडनी में इंफेक्शन होना बताया था। वन विहार से पहुंची एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम मादा चीता को अपनी देखरेख में लेकर उसका इलाज कर रही थी। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार भी आया था।