बह गई 2 जिंदगीः जालंदरी नदी में बहे 2 बकरी पालक, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस और SDRF चला रही सर्च अभियान
उत्तरकाशी| नदी में 2 बकरी पालक बह गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दोनों बकरी पालकों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है.
बता दें कि घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. क्यारकोटि के पास जालंदरी नदी में 2 बकरी पालकों के बहने की जानकारी है. घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और SDRF के 6 लोग, वन विभाग के 4 लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
दोनों बकरी पालकों की तलाश के सर्च अभियान चलाया गया. रात होने की वजह से दोनों का पता नहीं चल सका. दूसरे दिन यानी रविवार को दोनों को तलाशा जा रहा है. फिलहाल दोनों की लाश बरामद नहीं की गई है.