राहुल को मानहानि में राहत... सजा पर फैसला यथावत... ऐसे में क्या होगी रणनीति... ताकि
आज कोर्ट में अपील डाली गई, कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है। राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी: गौरव पांड्या, राहुल गांधी के वकील, सूरत pic.twitter.com/ZEdsd0ZeBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
#WATCH मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के बाद राहुल गांधी सुरत की ज़िला अदालत से निकले। pic.twitter.com/clm9zBWi9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
कांग्रेस एक ओर इस मुद्दे के राजनीतिक पहलू पर काम कर रही है तो अदालत के फैसले के बाद पैदा हुए कानूनी बाधाओं को भी दूर कर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राहुल गांधी की बहाली का प्रयास भी जारी है। ताकि चुनाव लड़ने में दिक्कत ना आए। कांग्रेस भी जानती है कि अगर इस फैसले पर अमल हुआ तो राहुल 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, इस परिस्थिति में वे पब्लिक मेमोरी में नहीं रह पाएंगे।