जोधपुर। आज के दौर में हर वर्ग के लोग मोबाइल की गिरफ्त में हैं। सोशल मीडिया और मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग की लत इतनी खतरनाक हो चुकी है, कि इसके पीछे लोगों की जान तक जाने लगी है। ताजा मामला जोधपुर से सामने आया है, जहां पर एक नवमीं कक्षा के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने की वजह से मौत को गले लगा लिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला जोधपुर के लूणी थाना अंतर्गत फींच गांव का है। पुलिस के मुताबिक छात्र का नाम योगेश है, जो नवमीं का छात्र था और उसे मोबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलने की लत लग गई थी। वह इस ऑनलाइन गेम के चक्कर में पड़कर लगातार पैसे लगाता जा रहा था और हार रहा था। इसके लिए उसने उधारी भी ले रखी थी। बताया जा रहा है कि वह करीब 40 हजार रुपए हार चुका था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया था।
खुदकुशी से पहले योगेश घर से 28 रुपए लेकर निकला, उसने फिर ऑनलाइन रमी में पैसा लगाया और हार गया, जिसके बाद उसने गांव के मंदिर के टांके में कूदकर जान दे दी। 31 मार्च को घर से निकलने से पहले वह अपनी मां को चाय बनाकर रखने बोलकर निकला था।
जब योगेश घर नहीं पहुंचा, तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और परिजन भी तलाश में जुटे रहे। चार दिनों बाद मंदिर के पास बदबू आने लगी, तब संदेह में टांके को देखा गया, तो योगेश की लाश तैरती नजर आई।