काशी में प्रधानमंत्री का स्वागत: योगी ने दिए सख्त निर्देश, “लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं”
2025-11-07 02:44 PM
38
वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर काशी में तैयारियों का माहौल चरम पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय धार्मिक प्रवास के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उनका संदेश स्पष्ट था—प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई भी चूक, कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
समन्वय और सजगता: योगी का प्रशासन को निर्देश
रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने स्टेशन परिसर, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाएं और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और कार्यक्रम को भव्यता देने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हर व्यवस्था सुचारु और व्यवस्थित होनी चाहिए। प्रधानमंत्री का दौरा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, काशी की प्रतिष्ठा का प्रश्न है।”
मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उनके साथ महापौर अशोक तिवारी, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, कमिश्नर एस राजलिंगम, डीआरएम आशीष जैन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निगम की युद्धस्तरीय तैयारी: काशी को सजाया जा रहा है
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आगमन और भ्रमण मार्गों पर:
सड़कों की धुलाई और सजावट
स्वागत बोर्ड और होर्डिंग्स की स्थापना
प्रमुख चौक-चौराहों की रंग-बिरंगी सजावट
सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण
नगर निगम के सभी जोन, अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षक सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी की छवि और अधिक स्वच्छ, सुंदर और भव्य दिखाई दे।
काशी तैयार है, प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कमी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि काशी की सांस्कृतिक गरिमा और प्रशासनिक दक्षता की परीक्षा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त निगरानी और नगर निगम की सक्रियता इस बात का संकेत है कि काशी अपने प्रिय सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
काशी बोले—स्वागत है मोदी जी!