बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के विकास की दिशा पर की गहन चर्चा
2025-11-08 08:55 AM
21
वाराणसी| वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और विकासात्मक संवाद का दृश्य देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलाब का फूल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया, जिससे वातावरण में गरिमा और सौहार्द का भाव स्पष्ट रूप से झलकता रहा।
प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और वाराणसी के जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा हुआ। इस विशेष बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के वर्तमान विकास कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। लगभग 40 मिनट तक चली इस चर्चा में शहर के बुनियादी ढांचे, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, और जनसुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दों पर गंभीरता से बात हुई।
चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए, जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी क्रमशः लौटने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बरेका परिसर में ही रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया और वहीं रात्रि भोज भी किया।
शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इनमें बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगा, जबकि तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ वर्चुअली किया जाएगा। यह कदम वाराणसी को आधुनिक रेल संपर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।