देश-विदेश

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर बम धमकी, जांच में निकली झूठी, अचानक मचा हड़कंप

नई दिल्ली|  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर बुधवार दोपहर अचानक सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। टर्मिनल-3 पर बम लगाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) और पुलिस सक्रिय हो गई

सूचना और त्वरित कार्रवाई
करीब 3 बजकर 18 मिनट पर धमकी भरा कॉल आया। सूचना मिलते ही तीन दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई और हर कोने की जांच की गई।


जांच का नतीजा
पूरी तरह से तलाशी और जांच के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी पूरी तरह फर्जी थी। किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

हालिया विस्फोट से जुड़ा संदर्भ
यह घटना उस धमाके के दो दिन बाद हुई है जिसमें सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। उस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस घटना ने राजधानी को पहले ही सुरक्षा के घेरे में ला दिया था।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
लाल किला विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर रखा है। अधिकारी लगातार मिल रहे कॉल और अलर्ट का जवाब दे रहे हैं और हर सूचना को गंभीरता से ले रहे हैं।
----------