उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा सहित तीन रेलवे खिलाड़ियों से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की मुलाकात, विश्व कप जीत के लिए दी बधाई
2025-11-14 09:03 AM
35
नई दिल्ली|। हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तीन प्रमुख खिलाड़ियों – उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा, दिल्ली की सलामी बल्लेबाज प्रतीक्षा रावत तथा हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने गुरुवार को रेल भवन में केंद्रीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। तीनों खिलाड़ी भारतीय रेल की कर्मचारी हैं और मंत्री ने उन्हें देश को पहला महिला विश्व कप जिताने के लिए हार्दिक बधाई दी।
मुलाकात के दौरान मंत्री श्री वैष्णव ने कहा, “मुझे विश्व कप विजेता चैंपियन्स से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारतीय रेल लंबे समय से भारत की खेल प्रतिभाओं को निखारने में एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है।” उन्होंने खिलाड़ियों की प्रेरणादायक यात्रा और मैदान पर उनके अनुभवों की सराहना की।
उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा, जो उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करती हैं, 2018 से रेलवे में कार्यरत हैं। दाएं हाथ की ऑफ-स्पिनर और उपयोगी मध्यक्रम बल्लेबाज स्नेह ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 7 विकेट लिए तथा 49.50 की औसत से 99 रन बनाए। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। मंत्री ने विशेष रूप से उत्तराखंड से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाली स्नेह राणा की प्रेरणादायक यात्रा की प्रशंसा की।
दिल्ली की प्रतीक्षा रावत (उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल) अप्रैल 2023 में रेलवे से जुड़ीं और हाल ही में वरिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नत हुई हैं। चोट के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए प्रेरणा बनी रहीं। हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर (उत्तर रेलवे, अंबाला डिवीजन) दिसंबर 2020 से रेलवे में हैं और विश्व कप में महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की सफलता में योगदान दिया।
तीनों खिलाड़ियों ने खेल के विभिन्न पहलुओं – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन – का बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया। भारतीय रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के माध्यम से विश्वस्तरीय सुविधाएं, स्थायी रोजगार और प्रोत्साहन देकर साधारण पृष्ठभूमि की प्रतिभाओं को लगातार वैश्विक स्तर पर चमका रहा है। रेलवे के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को गौरवान्वित किया है और अर्जुन अवॉर्ड, पद्म श्री जैसे सम्मान प्राप्त किए हैं।
इस मुलाकात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय रेल सिर्फ यात्री नहीं, देश के चैंपियन्स भी तैयार करता है।