देश-विदेश

“गर्वी गुजरात” यात्रा 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी

नईदिल्ली।  भारतीय रेलवे गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने गर्वी गुजरातयात्रा की शुरुआत कर रहा है। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह विशेष पर्यटक ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आठ दिनों की यात्रा पर रवाना होगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरुग्रामरेवाड़ीरींगसफुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा प्रदान की गई है।

रेल यात्रा के इस पैकेज को महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित एक भारत श्रेष्ठ भारत की भारत सरकार की योजना की भावना के अनुरूप डिजाइन किया गया है। रेल यात्रा के इस पैकेज का पहला ठहराव केवडिया में रखा गया हैजहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आकर्षण का केन्द्र होगी। पूरी ट्रेन आठ दिनों की यात्रा के दौरान लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा

स्टैच्यू ऑफ यूनिटीचंपानेर पुरातात्विक पार्क जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हैअधलेज की बावड़ीअहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिरसाबरमती आश्रममोढेरा सूर्य मंदिर और एक अन्य यूनेस्को स्थल पाटन स्थित रानी की वाओ की यात्रा इस यात्रा कार्यक्रम में शामिल विरासत के प्रमुख खजाने हैं। इसके अलावासोमनाथ ज्योतिर्लिंगनागेश्वर ज्योतिर्लिंगद्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका की यात्रा आठ दिनों की इस यात्रा में शामिल रहने वाले धार्मिक स्थल हैं। होटलों में दो रात्रि प्रवास होंगेक्रमशः केवडिया और अहमदाबाद में एक-एकजबकि सोमनाथ और द्वारका के स्थानों की यात्रा गंतव्य पर दिन के पड़ाव में शामिल होगी।

कई सुविधाओं से लैस

इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में खानपान के दो बेहतरीन रेस्तरांएक आधुनिक किचनकोचों में शॉवर क्यूबिकल्सवॉशरूम में सेंसर आधारित कार्यप्रणालीफुट मसाजर सहित कई अदभुत विशेषताएं हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित यह ट्रेन दो प्रकार की आवासन सुविधा प्रदान करती है। फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी। इस ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा प्रहरी के साथ सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है और पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट: https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और वेब पोर्टल पर बुकिंग पहले आओ पहले पाओके आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध है। 

----------