गीडा की फैक्ट्री में भीषण आग: रात की खामोशी को चीरती लपटें
2025-11-21 11:05 AM
45
गोरखपुर| गोरखपुर के गीडा सेक्टर-13 में शुक्रवार की भोर अचानक अफरातफरी मच गई। रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो ब्रान ऑयल उत्पादन के लिए जानी जाती है, वहां करीब तीन बजे लगी आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। फैक्ट्री परिसर से उठती लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। रात के सन्नाटे में जब आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया, तो कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड की जंग
आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की डेढ़ दर्जन गाड़ियां लगातार मशक्कत कर रही हैं। दमकलकर्मी धुएं और लपटों के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।
प्रशासन की त्वरित मौजूदगी
घटना की सूचना मिलते ही गीडा के सीएम कमलेश सिंह और थाना प्रभारी अश्विनी पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर हालात का जायजा लिया और आग पर काबू पाने के प्रयासों की निगरानी शुरू की।
सुरक्षा इंतज़ाम और राहत
फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय किए हैं। आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है ताकि राहत कार्य सुचारु रूप से चल सके।
यह हादसा न केवल औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि बिजली व्यवस्था की छोटी सी चूक कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।