वाराणसी में ट्रैफिक सुधार की नई पहल: चौराहों पर लगेंगे टाइमर
2025-12-08 12:52 PM
82
वाराणसी| वाराणसी की सड़कों पर बढ़ते वाहन दबाव और लगातार जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम को बड़ा प्रस्ताव भेजा है। इसमें शहर के 21 मौजूदा ट्रैफिक सिग्नल पर टाइमर लगाने और 26 नए चौराहों व तिराहों पर सिग्नल स्थापित करने की मांग की गई है। साथ ही, बंद पड़े छह सिग्नल को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है।
टाइमर से बदलेगा ट्रैफिक का व्यवहार
टाइमर लगने के बाद चालक को यह स्पष्ट जानकारी होगी कि कितने सेकेंड बाद सिग्नल बदलेगा। इससे जल्दबाजी और अव्यवस्था कम होगी। वाहन चालक निर्धारित समय तक इंजन बंद रख सकेंगे और सिग्नल बदलने से कुछ सेकेंड पहले वाहन स्टार्ट कर आगे बढ़ जाएंगे। अनुमान है कि इस व्यवस्था से प्रति घंटे 0.1 से 0.2 लीटर तक ईंधन की बचत होगी, जो सामूहिक रूप से बड़े पैमाने पर प्रदूषण और खर्च कम करने में मददगार साबित होगा।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से दबाव
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके चलते शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, प्रमुख चौराहों पर एक समय में 50 से 100 वाहन तक सिग्नल पर खड़े रहते हैं। ऐसे में टाइमर व्यवस्था से यातायात अधिक अनुशासित और सुचारु हो सकेगा।
पुलिस की पहल और उम्मीदें
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्र ने बताया कि नगर निगम को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि टाइमर और नए सिग्नल लगाने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। बंद पड़े सिग्नल को दुरुस्त करने से भी जाम की समस्या कम होगी।
वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस की यह पहल न केवल जाम से राहत दिलाने की कोशिश है, बल्कि प्रदूषण और ईंधन की बर्बादी रोकने का भी व्यावहारिक समाधान है। टाइमर व्यवस्था से शहर की सड़कों पर अनुशासन बढ़ेगा और यातायात का प्रवाह अधिक सुगम होगा।