पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर साजिद जट्ट, NIA चार्जशीट में पाकिस्तान प्रायोजित साजिश का खुलासा
2025-12-16 11:14 AM
38
पहलगाम आतंकी हमले के करीब आठ महीने बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर साजिद जट्ट था, जबकि हमले को द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया था,
जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। NIA ने 1,597 पन्नों की चार्जशीट में सात आरोपियों के खिलाफ साजिश, योजना और हमले को अंजाम देने से जुड़े पुख्ता सबूत पेश किए हैं और इसे पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी साजिश बताया है। चार्जशीट के मुताबिक साजिद जट्ट, जिसे सैफुल्ला, नुमी और लंगड़ा जैसे नामों से भी जाना जाता है, TRF का ऑपरेशनल चीफ है और कश्मीर घाटी में भर्ती, फंडिंग और घुसपैठ का जिम्मेदार है, जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद से गतिविधियां संचालित कर रहा था।
जांच में यह भी सामने आया है कि जट्ट 2023 के धंगरी हत्याकांड, मई 2024 में पुंछ में वायुसेना काफिले पर हमला और जून 2024 में रियासी बस हमले का भी मुख्य साजिशकर्ता रहा है। NIA ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों—सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी—को नामजद किया है, जो जुलाई में मुठभेड़ में मारे गए थे,
जबकि दो स्थानीय सहयोगी परवेज अहमद और बशीर अहमद को आतंकियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।