देश-विदेश

Earthquake in Turkey and Syria: अब तक 4300 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज

डेस्क। सोमवार को तुर्की और सीरिया में तबाही के मंजर ने दशकों को दर्द दे दिया। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 43 सौ लोग अपनी जान गंवा चुके है। य़हां भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप के झटके से बड़ी बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई। तुर्की में अभी तक 56 सौ से अधिक इमारत गिर चुकी है। तुर्की के राष्ट्रपति ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

बताया जा रहा है कि तुर्की में सोमवार सुबह 4:17 बजे भूकंप आया, इसका केंद्र जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर था। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है। ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है।

US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था. जबकि तीन झटके 6.0 तीव्रता से अधिक थे।

इन देशों ने बढ़ाया मदद का हाथ

लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने 78 सदस्यों सर्च एंड रेस्क्यू टीम को तुर्की भेजने का ऐलान किया है। यूनिसेफ तुर्की सरकार और तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन के साथ मानवीय जरूरतों को पूरा करने में जुटा है। दक्षिण कोरिया ने भी तुर्की के लिए मदद की पेशकश की है। कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की ओर से कहा गया है कि हम तुर्की की किसी भी तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से बात की है और कहा कि अमेरिका तुर्की की मदद करने के लिए तैयार है।

----------