प्लास्टिक को रिसाइकल कर बनाई गई जैकेट पहन संसद पहुंचे मोदी
नईदिल्ली। संसद का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीले रंग की खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई है। इस जैकेट को इंडियन आयल कार्पोरेशन ने एनर्जी वीक के दौरान पहुंच पीएम मोदी को भेंट की थी।
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50 हजार करोड़ थी, जो 2019 में एक लाख करोड़ हो ग। अचानक ऐसा क्या हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़के के आरोपों का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस विदेशी रिपोर्ट पर बात कर रही है। जिस नेता के कहे बिना कांग्रेस कुछ नहीं करती पहले देखें कि उनकी संपत्ति 2014 में कितनी थी और अब कितनी है।