देश-विदेश

सीएम बघेल पहुंचे कर्नाटक... प्रधानमंत्री को कहा प्रचारमंत्री, तो सीएम हिमंत को बताया लालची... करेंगे जनसभा को संबोधित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब आखरी दो दिन और बचे हैं। इस बीच कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बेंगलुरू पहुंच गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा पर जमकर भड़ास निकाला, तो प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने प्रचारमंत्री कहा। वही इस दौरान पूछे गए सवाल पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा। 

इससे पहले कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार (7 मई) को बेंगलुरू में मेगा रोड शो हुआ। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया, तो पीएम मोदी पर फूलों की बारिश भी हुई। पीएम मोदी ने अपने ऊपर बरस रहे फूलों को बेंगलुरू की जनता पर वापस बरसाया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। 
भूपेश बघेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, नॉर्थ ईस्ट जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इस पर कोई चर्चा नहीं है, बस अपना प्रचार कर रहे हैं, वोट मांग रहे हैं।' हिमंत बिस्वा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि वे जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है।
 
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, 'हिमंत बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा। सीएम बघेल ने आगे कहा, 'हिमंत बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि बीजेपी की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं।'
 
----------