रीति—रिवाज के साथ फिर से शादी करेंगे हार्दिक... आज से शुरु होंगी रस्में... वैलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे
2023-02-13 04:29 PM
128
डेस्क। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपने खेल के अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वे जितने अच्छे गेंदबाज हैं, उतने ही बेहतर बल्लेबाज। मैदान पर उनकी गेंदबाजी जहां बल्लेबाजों को हलाकान करती है, तो बल्लेबाजी पर उतरने के साथ ही गेंदबाज अपने पैतरे भूल जाते हैं। तो अब इंडियन टी—20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी शादी को लेकर सूर्खियां बंटोर रहे हैं। दरअसल, पंड्या ने फिर से शादी करने का फैसला लिया है।
हार्दिक पंड्या शादी भले ही फिर से शादी कर रहे हैं, लेकिन उनकी दुल्हन नताशा स्टेनकोविक ही है। जी हां, उनकी यह शादी किसी दूसरी से नहीं, बल्कि पहले ही पत्नी बन चुकी नताशा से ही हो रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इससे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था, लेकिन इस बार वे पूरे हिन्दू रीति—रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं, जिसके लिए तैयारियां शुरु हो गईं हैं। शादी की रस्में आज यानी 13 फरवरी से शुरु होकर 15 फरवरी तक चलेंगी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक हार्दिक ने अपनी शादी के लिए उदयपुर को चुना है, जहां पर आज से रस्म अदायगी शुरु होने वाली है। बकायदा मेंहदी, संगीत और हल्दी रस्मों को पूरा किया जाएगा। बता दें कि हार्दिक नताशा ने 31 मई 2020 में कोर्ट मैरिज किया था। उनके साथ परिवार के सदस्य और इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन भी आए है।