देश-विदेश

मानसून सत्रः समान नागरिक संहिता लाएगी केंद्र सरकार, यूसीसी पर भी मंथन जारी

नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता पर मंथन जारी है। तीन जुलाई को संसदीय कमेटी की बैठक होने वाली है। लॉ कमीशन को भी इस बैठक में बुलाया गया। बताया जा रहा है कि सभी की राय मांगी जाएगी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।

मीटिंग में 31 सांसद और कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। सभी से यूसीसी पर उनकी राय मांगी जाएगी और उन पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि समान नागरिक संहिता  बिल इस संसद के इस मानसून सत्र में भी आ सकता है।

यूसीसी पर सरकार दांव लगा सकती है। मानसून सत्र में यूसीसी पर बिल संभव हैं। केंद्र सरकार की यूसीसी पर तैयारी है। संसदीय समिति को बिल भेजा जा सकता है।अभी जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं.।13 जुलाई तक लोग सुझाव दे सकेंगे।

हाल ही में पीएम ने एक भाषण में कहा था कि आज कल हम देख रहे हैं कि यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। आप मुझे बताइए कि एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो क्या वो घर चल पाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है, सुप्रीम कोर्ट डंडा मारती है, कह रही है यूसीसी लाओ।

----------