अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस मेडिकल कालेज की छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
नईदिल्ली। दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज में 'स्वास्थ्य के लिए साइकिल' थीम पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।
आज सभी 1.56 लाख आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में साइक्लोथॉन, साइकिल रैली या स्वास्थ्य के लिए साइकिल के रूप में मेगा साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एक ट्वीट कर सभी को इस पहल में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया था। वर्तमान में देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है।
इस मेगा साइकिलिंग समारोह में संयुक्त सचिव विशाल चौहान, डीजीएचएस डॉ. प्रोफेसर अतुल गोयल, एलएचएमसी के निदेशक डॉ. सुभाष गिरी, मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एलएचएमसी के शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने हिस्सा लिया।