17 साल बाद एयर इंडिया बेड़े में शामिल होंगे नए विमान, टाटा ग्रुप ने 250 विमानों की खरीदी का रखा लक्ष्य
सालभर पहले Air India पर आधिपत्य जमा चुके टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अपनी एयरलाइन के विस्तार के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने एअर इंडिया (Air India) के लिए 250 नए विमान खरीदने की योजना बनाई है। इनमें बड़े आकार के 40 विमान शामिल होंगे। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। गौर करने वाली बात है कि बीते 17 साल में यह पहला मौका है जब एयर इंडिया के बेड़े में नए विमान खरीदने के ऑर्डर करने की योजना है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा।
मीटिंग में पीएम मोदी भी शामिल
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे।
अधिग्रहण को एक साल पूरे
बड़े आकार के विमानों की खरीदी के पीछे उद्देश्य लंबी दूरी की उड़ानें हैं। सिविल एविएशन में 16 घंटे से अधिक की उड़ानों को लंबी दूरी की उड़ान कहा जाता है। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।