मौत को पटखनी देकर जिंदगी की जंग जीत आया डेढ़ बरस का मासूम, सप्ताहभर तक कोमा में रहा बच्चा
2023-02-15 01:27 PM
100
दिल्ली। 'जाको राखे सांईया, मार सके ना कोय'। और यह बात दिल्ली के एक मासूम के लिए बिल्कुल सही साबित हुई है। सप्ताहभर तक कोमा में रहने के बाद वह मासूम मौत को पटखरी देकर जिंदगी की जंग जीतकर आ गया है। एक वक्त में परिजनों से लेकर डॉक्टरों ने भी आस छोड़ दी थी, लेकिन उस मासूम को बचाने के लिए डॉक्टरों ने प्रयास में कोई कमी नहीं की। बच्चा कोमा में था, वेंटीलेटर पर सांसे गिन रहा था, पर चमत्कार हुआ और बच्चा कोमा से बाहर आ गया, जिसके बाद करीब 12 दिनों के उपचार के बाद अब वह सामान्य हो गया।
यह था पूरा मामला
दिल्ली में घटी एक घटना दिल दहलाने वाली थी। महज डेढ़ साल का मासूम अपने ही घर खेलते हुए साबुन पानी से भरे लोडिंग वाशिंग मशीन में गिर गया। करीब 15 मिनट तक पानी में डूबे रहने की वजह से बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया था, तो डिटर्जेंट केमिकल उसके शरीर में दाखिल हो गया था, जिसकी वजह से उसका पूरा बदल नीला पड़ गया था। बच्चे को उस बुरी स्थिति में अस्पताल दाखिल कराया गया। उस समय तक बच्चा कोमा में चला गया था। करीब सात दिनों तक कोमा की स्थिति में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया, जिसके बाद उसकी सांसे सामान्य हुईं। तब 12 दिनों तक उसका गहन उपचार चला और अब बच्चा जिंदगी की जंग जीतकर सामान्य जीवन जीने लगा है।
तो शायद बच पाना मुमकिन नहीं था
बच्चों की डॉक्टर हिमांशी जोशी के मुताबिक बच्चा साबुन पानी में कुछ और देर पड़ा रहता, तो शायद ही बच पाता। पानी में डूबे रहने की वजह से उसे कैमिकल न्यूमोनिटिस हो गया था। साबुन पानी के शरीर में दाखिल होने की वजह से उसके शरीर के कई अंग इंबैलेंस भी हो गए थे। कैमिकल वॉटर की वजह से वह इंफेक्शन का भी शिकार हो गया था। अच्छी बात यह थी कि इन सबके बावजूद उसके मस्तिष्क पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा, जिसकी वजह से बच्चे को बचाने में मदद मिल गई।