VIRAL VIDEO : भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने... भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी रखी मांग... देखिए यह वीडियो
दिल्ली। भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री सहित देश के कई प्रमुख संतों ने इस बात की मांग रखी है, तो समर्थन में कारवां जुड़ता जा रहा है। इस कड़ी में कई राष्ट्रवादी प्रवक्ताओं और संतों के नाम शामिल हो चुके हैं। लंबी होती इस फेहरिस्त में एक और हस्ती का नाम शामिल हो गया है।
देश में भजन सम्राट के नाम से विख्यात अनूप जलोटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी भावना को प्रकट किया है। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस वीडियो के जरिए कहा है कि भारत को अब हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने का वक्त आ चुका है।
भजन सम्राट @anupjalota जी की प्रबल भावना।
— Abhishek Dubey 'News Editor' (@abhay230879) February 15, 2023
जय जय श्री राम।। pic.twitter.com/2Qecy4JU7G
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री देश के जिस हिस्से में कथा करने पहुंच रहे हैं, वहां पर वे प्रत्येक व्यक्ति से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने की मुहिम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। देश में उन्होंने हिन्दू राष्ट्र को लेकर जो अलख जगाया है, उसकी गूंज अब पूरे देश में फैल चुकी है और भारत सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने में अब विचार करने में व्यर्थ देरी नहीं करनी चाहिए।