देश-विदेश

BIG NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री को जाना पड़ सकता है जेल... अदालत ने अं​त​रिम जमानत याचिका की खारिज...लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की अं​तरिम जमानत याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तान सरकार के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने इमरान खान को बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे हाजिर होने का फरमान सुनाया था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अदालत नहीं पहुंचे, जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। 

दरअसल, पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अंतरिम जमानत याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की अगुवाई वाली पीटीआई के विरोध प्रदर्शन और सरकारी हस्तक्षेप से जुड़े मामले में इमरान खान को न्यायालय में पेश होना था, लेकिन उनके पेश न होने पर कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से कोर्ट में पेशी से छूट के लिए आग्रह किया था। इस पर कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनी, लेकिन उस याचिका को भी खारिज करने के बाद उन्हें दोपहर डेढ़ बजे तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन इमरान खान डेढ़ बजे तक कोर्ट में पेश नहीं हुए। ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। 

 
----------