BIG BREAKING : पेट्रोल—डीजल की कीमतों में इजाफे के संकेत... 32 रुपए तक बढ़ सकती हैं कीमतें... उपभोक्ताओं को लगेगा झटका
इस्लामाबाद। महंगाई की मार पर एक और वार की तैयारी है। आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रही पाकिस्तान सरकार इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए अपनी आवाम की मुश्किलें बढ़ाने की सोच रही है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार आधी रात के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बड़ा इजाफा किए जाने की तैयारी है।
पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक पाकिस्तान सरकार की स्थिति बेहद चिंताजनक है। आलम यह है कि पाकिस्तान को आईएमएफ का बेलआउट पैकेज भी मिल जाए, तब भी मुल्क को खस्ता हालात से बाहर नहीं निकाला जा सकता। केड्रिट रेट्रिंग मूडीज़ ने पाकिस्तानी की आर्थिक बदहाली को लेकर एक बेहद चिंताजनक अनुमान जताया है। मूडीज़ की वरिष्ठ अर्थशास्त्री का कहना है कि वर्ष 2023 के शुरुआती छह महीने में पाकिस्तान में औसत महंगाई दर 33% तक जा सकती है।
रिपोर्टों में सरकार और पेट्रोलियम विभाग से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यहां पेट्रोल की कीमतें 12.8 प्रतिशत या पाकिस्तानी रुपये में कहें तो 32.07 रुपये तक बढ़ सकती हैं। इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 250 रुपये से बढ़कर 282 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी। इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत भी 262.8 रुपये से बढ़कर 295.64 रुपये तक हो जाएगी। वहीं केरोसिन तेल कीमत भी 28.05 रुपये बढ़कर 217.88 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने का अनुमान है। शहबाज शरीफ की सरकार ने इससे पहले 1 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।