देश-विदेश

BREAKING NEWS : मोदी सरकार देशवासियों को दे सकती है बड़ी राहत... करोड़ों उपभोक्ताओं को फायदा मिलने के संकेत... पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली। देश में महंगाई चरम पर है। हालांकि बीते पखवाड़े में खाने के तेल, चावल और दाल जैसी चीजों की कीमतों में नरमी आई थी, जिससे काफी हद तक लोगों को राहत मिली, लेकिन घरेलू बजट अब भी पटरी पर नहीं आ पाया है। इसके पीछे वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतें हैं, जो बीते 275 दिनों से स्थिर बनी हुईं हैं। इसकी वजह से परिवहन शुल्क कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में आने वाली कमी का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। 

इस बीच केंद्र सरकार से राहत की उम्मीद बनी हुई है, जिसे लेकर बड़े संकेत भी मिल रहे हैं। इसके मुताबिक केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत देने पर विचार कर रही है। बता दें कि देशभर में इस समय पेट्रोल की कीमत जहां 100 रुपए प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है, तो डीजल की कीमत भी 90 रुपए पार है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट में दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि खुदरा महंगाई के जनवरी में आए नतीजों ने फिर से सोचने पर मजबूर किया है और सरकार को बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स घटाने पर विचार कर रही है। फिलहाल, इस फैसले पर मुहर लगाने के लिए फरवरी महीने के महंगाई दर के आंकड़ों (Febuary Inflation Data) का इंतजार है। इसके बाद इस पर विचार किए जाने की उम्मीद बन रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई में उछाल दर्ज किया गया है।  
----------