देश-विदेश

BIG NEWS : साउथ अफ्रीका से भारत के लिए हवाई यात्रा करेंगे 12 चीते... शनिवार को पहुंचेंगे भारत... कूनो में अब चीतों की संख्या हो जाएगी 20

दिल्ली। साल 1952 में भारत से विलुप्त हो चुके चीतों की चिंता को दूर करने के लिए भारत सरकार ने साउथ अफ्रीका से पहले 8 और अब 12 नए चीते मंगाए हैं। पूर्व में 17 सितंबर 2022 यानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 8 चीते कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण्य लाए गए थे, जिन्हें पीएम मोदी ने खुद ही रिलीज किया था, जिसमें 5 मादा और 3 नर थे। 

इन चीतों की संख्या को बढ़ाने के लिए अब की बार 12 और मंगाए गए हैं, जिसके लिए भारतीय वायुसेना का विमान सी 17 'ग्लोब मास्टर' हिंडन एयरपोर्ट से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुका है। पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक उन 12 चीतों के साथ भारतीय वायुसेना का विमान शुक्रवार को रवाना होकर शनिवार को भारत पहुंच जाएगा। इनमें 7 नर और 5 मादा चीते शामिल हैं। 

वन्यजीव महानिदेशक एसपी यादव ने बताया कि जिन 12 चीतों को लाने के लिए भारतीय विमान को रवाना किया गया है, वे शनिवार को भारत पहुंच जाएंगे। उन्हें लाने के लिए वेटनरी एक्सपर्ट भी साथ गए हुए हैं। साथ ही बताया कि इस बार उन्हें लाने से पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब वे बिल्कुल तैयार हैं और कूनो नेशनल पार्क में उनके लिए स्वच्छंद वातावरण का निर्माण कराया गया है, ताकि नए मेहमानों को भारत में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और वे पूर्व में लाए गए चीतों की तरह ही सहजता के साथ यहां पर रह सकें। 
----------