भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले ही प्रदेश में राजनीतिक फ़िजा गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी जीत का पंच लगाने के लिए अभी से पूरी ताकत झोंक रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रींवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौंकानें वाला खुलासा कर दिया। तो साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भीतर फूट के कारण को भी गिनाने से नहीं चूके।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया। इसके पीछे कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, जिनका चेहरा सामने रखकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, पर जीत हासिल होते ही उन्हें ही भूला दिया, जिनके दम पर तीन कार्यकाल के बाद सत्ता में आए थे।
सीएम शिवराज ने कहा कि सत्ता तो कांग्रेस चला रही थी, जिनके उनके गलत कारनामों की वजह से नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का खराब हो रहा थाा, क्योंकि प्रदेश की जनता ने उनपर भरोसा कर कांग्रेस को सत्ता में बिठाया था। यही वजह थी कि सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होने का फैसला लिया, तो मध्ययप्रदेश में एक बाद फिर भाजपा की सरकार बनाने के लिए सहयोग दिया, जिसकी वजह से मुझे चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला।
सीएम शिवराज ने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने महज डेढ़ साल में कांग्रेस के शासन को समझ लिया और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भाजपा को ही मिलेगा।