देश-विदेश

अडानी समूह की आधार दर्जन शेयरों में उछाल... निवेशकों ने ली राहत की सांस... अडानी ने कहा बेफिक्र रहें निवेशक

मुंबई। देश के नामचीन उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों सूर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उन्हें जो सूर्खियां मिल रही हैं, उसके पीछे वजह उनकी कंपनियों से जुड़ा विवाद है। इस बीच उनकी कंपनी में निवेश करने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। आज सुबह से व्यापक बाजार में जारी उथलपुथल के बीच अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। बीएसई पर समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से छह के शेयर जहां बढ़त के साथ बंद हुए वहीं चार के शेयर नुकसान में रहे। 

अडाणी विल्मर के शेयर में पांच प्रतिशत, एनडीटीवी में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.97 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.45 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में एक प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट में 0.99 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद निवेशकों के चेहरों पर खुशी की झलक नजर आई है। 

दूसरी तरफ, अडाणी टोटल गैस के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि अडाणी ट्रांसमिशन में 4.93 प्रतिशत का नुकसान देखा गया। अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.69 प्रतिशत और एसीसी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक दिन पहले समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। गुरूवार को भी सुबह के सत्र में इनमें खासी तेजी देखी गई लेकिन सत्र आगे बढ़ने पर वे सुस्ती के शिकार हो गए।

अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने के आरोप लगने के बाद से इनमें भारी गिरावट देखी गई है। पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 125 अरब डॉलर तक नीचे आ चुका है। हालांकि, अडाणी समूह ने धोखाधड़ी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि हिंडनबर्ग ने गलत मंशा से ये आधारहीन आरोप लगाए हैं। इस बीच गौतम अडानी ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। 
----------