देश-विदेश

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस गठबंधन के इंतजार में सीएम नीतिश... बिहार चुनाव में अभी भी दो साल हैं बाकी

बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद और भाजपा गठबंधन ने सत्ता के शिखर को पा लिया था, लेकिन यह गठबंधन दो साल भी पूरी नहीं कर पाई और राजद ने भाजपा से हाथ छुड़ा लिया। अब राजद कांंग्रेस गठबंधन की बाट जोह रहा है। सीपीआई—एम के 11 वें अधिवेशन में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बातों ही बातों में अपनी भावना को व्यक्त कर दिया है। 

बिहार में अगला विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के एक साल बाद यानी 2025 में होना है, पर राजद प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अभी से इस कोशिश में हैं कि कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन हो जाए, ताकि साल 2024 में होने वाले आमचुनाव में गठबंधन की ताकत को भांप सकें और 2025 के लिए नींव रख सकें। 

सीपीआई—एम के 11 वें अधिवेशन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि 'हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए'। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के इस बयान का मतलब साफ है कि बिहार में भाजपा को यदि पटखनी देनी है और सत्ता को बचाए रखना है कि भाजपा के खिलाफ एकसूत्र में बंधकर खड़े होना होगा और लड़ना होगा, अन्यथा 2024 और 2025 दोनों बिहार से भाजपा के खाते में जाना तय है। 
 
----------