जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक वकील को बीच रास्ते रोककर, सरेराह उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर लोगों ने वकील को बचाने की कोशिश जरुर की, लेकिन उस समय हत्या की नीयत से पहुंचे दोनों युवकों ने बचाव करने की कोशिश करने वालों पर भी हमला किया, जिसके बाद लोग पीछे हट गए।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक जोधपुर में पेशे से वकील जुगराज चौहान अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जोधपुर के भदवासिया अस्पताल के पास अनिल और मुकेश नाम के दो युवकों ने वकील का रास्ता रोक लिया और उसे जबरदस्ती बाइक से उतार दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने जुगराज पर चाकू से ताबड़तोड हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी वकील जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपियों ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के आरोपी अनिल और मुकेश ने किन कारणों से वकील जुगराज चौहान पर हमला किया और उन्हें मौत की नींद सुला दी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में रखा है और उनसे पूछताछ हो रही है। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।